DESK : दंगल फेम जायरा वसीम फिल्मों को अलविदा कह चुकी हैं. जायरा आखरी बार द स्काई इज पिंक में दिखी थीं. अब वह ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और मुस्लिम महिलाओं के समर्थन में बात रखी.
जायरा लिखती हैं यह धारणा चली आ रही है कि हिजाब एक पसंद है गलत जानकारी है. ऐसी अवधारणा सुविधा या अज्ञानता की वजह से बनी है. इस्लाम में हिजाब पसंद नहीं बल्कि दायित्व है. इस तरह जब एक महिला हिजाब पहनती है तो वह उस ईश्वर द्वारा दिए गए दायित्व को पूरा कर रही है. जिसे वह प्यार करती है और खुद को उसे समर्पित कर दिया है.
जायरा आगे लिखती हैं कि एक महिला के रूप में कृतज्ञता और विनम्रता के साथ मैं हिजाब पहनती हूं. मैं इस पूरी व्यवस्था के प्रति नाराजगी और विरोध प्रकट करती हूं. जहां महिलाओं को धार्मिक प्रतिबद्धता पर रोक लगाया जा रहा है और उत्पीड़न हो रहा है. मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ पक्षपात को अपने अनुसार बना लेना और एक ऐसी व्यवस्था स्थापित करना जहां उन्हें शिक्षा और हिजाब के बीच किसी एक को चुनना है यह अन्याय से भरा है.