हिजाब मामला : कर्नाटक HC के फैसले पर बिहार में सियासत तेज, बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

हिजाब मामला : कर्नाटक HC के फैसले पर बिहार में सियासत तेज, बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

PATNA : हिजाब मामले पर कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को लेकर सियासत तेज हो गई है। कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को लेकर बिहार में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। बीजेपी ने जहां कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने कोर्ट के फैसले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। 


बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए इसके लिए कोर्ट को धन्यवाद दिया है। बीजेपी विधायक ने कहा कि कर्नाटक हाई कोर्ट का फैसला देश के अनुकूल है। उन्होंने कहा कि मजहबी पहनावा घूमने-फिरने के लिए है न कि स्कूल-कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में पहनने के लिये। स्कूल-कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में मजहबी ड्रेस पहनकर जाने से काम में बाधा पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक हाई कोर्ट का फैसला स्वागत के योग्य है।


वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को घूंघट और पर्दा से परेशानी होती है। बच्चियां अपने सर पर पर्दा करें, शरीर को ठीक ढंग से ढंकने का प्रयास करें, ये बीजेपी को पसंद नहीं है। बीजेपी को तय करना पड़ेगा कि समाज में कैसा वातावरण होना चाहिए। कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी को इसका कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला है। पूरे देश में महिलाएं घूंघट और पर्दा करती है, वह हमारे संस्कृति का हिस्सा है। यह हमारी सभ्यता और संस्कृति पर बीजेपी का कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों पर धिक्कार है कि वे लड़कियों के पर्दा करने पर सवाल उठाते हैं।


बताते चलें कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब मामले पर सुनवाई करते हुए स्कूल कॉलेजों में छात्राओं के हिजाब पहनने पर रोक बरकरार रखी है। हिजाब को इस्लाम धर्म का अनिवार्य हिस्सा मानने से इनकार करते हुए कोर्ट ने कहा कि स्कूल की छात्राएं यूनिफार्म पहनने से इनकार नहीं कर सकती हैं। मंगलवार को मामले में हाई कोर्ट ने जब फैसला सुनाया तो हिजाब के समर्थकों को झटका लग गया।