हाईवे पर लूटपाट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस ने गश्ती के दौरान रंगेहाथ दबोचा

हाईवे पर लूटपाट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस ने गश्ती के दौरान रंगेहाथ दबोचा

PATNA : राजधानी के NH-30 पर यात्रियों से लगातार हो रही लूट की घटनाओं ने पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया है. लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की टीम भी सक्रिय हो गई है और लुटेरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र से पुलिस की टीम ने गश्ती के दौरान तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया. 


पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान तीनों अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीम ने तीनों अपराधियों से कड़ी पूछताछ की जिसमें अपराधियों ने लूट की घटना को स्वीकार किया. वहीं अपराधियों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. 


पुलिस के अनुसार लुटेरा राकेश कुमार एक सक्रिय अपराधी है जो पहले भी कई कांडों में जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरोह के दो अन्य सदस्य मुन्ना और गोलू यात्री बन कर दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रक चालक से बात कर उसकी जानकारी जुटाते हैं और फिर तीनों मिलकर चालक के मोबाइल और नगद रुपये छीनकर फरार हो जाते हैं. फिलहाल पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.