कम नहीं हो रही कंगना की मुश्किलें, 'राजद्रोह' केस में पेशी के बाद बोलीं- मुझे क्यों टॉर्चर किया जा रहा?

कम नहीं हो रही कंगना की मुश्किलें, 'राजद्रोह' केस में पेशी के बाद बोलीं- मुझे क्यों टॉर्चर किया जा रहा?

DESK : बॉलीवुड की 'क्वीन' कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत हर दिन नई सुर्ख़ियों में रहती है. बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं और उन्होंने बड़ी बेबाकी से बॉलीवुड के खिलाफ अपनी बात रखी भी है. जिसके बाद उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और अभी भी उनकी कानूनी लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अपने घर को लेकर बीएमसी से जंग लड़ रहीं कंगना रनौत को अब बांद्रा पुलिस स्टेशन में हाजिर होना पड़ा है.


आपको बता दें कि कंगना पर बॉलीवुड में अपने ट्वीट्स के जरिए नफरत फैलाने का आरोप लगा हैं. कहा गया है कि उन्होंने हिंदू-मुस्लिम के नाम पर माहौल बिगाड़ा है. ये तमाम आरोप कास्टिंग डायरेक्टर साहिल सईद ने लगाए हैं. उन पर राजद्रोह के तहत मामला दर्जा हुआ है.


इसके बाद बांद्रा कोर्ट के आदेश पर दोनों कंगना रनौत और उनकी बहन के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई और उन्हें पुलिस कार्रवाई में सहयोग के लिए कहा गया. लेकिन पुलिस के लगातार 3 समन देने के बावजूद भी कंगना और रंगोली जांच में शामिल नहीं हुई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया और FIR को खारिच करने की मांग की. लेकिन कोर्ट ने ऐसा करने से इंकार कर दिया और 8 जनवरी को बांद्रा पुलिस स्टेशन में उन्हें पेश होने का आदेश दिया.


अब उसी आदेश का पालन करते हुए शुक्रवार को कंगना रनौत बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी पुलिस स्टेशन में जाते हुए कई तस्वीरें वायरल हो रही है. वायरल फोटोज को देख कर कहा जा सकता है कि कंगना रनौत आत्मविश्वास से भरी हुई हैं. वे लगातार अपने समर्थकों के तरफ हाथ हिलाते हुए देखी गईं. अब पुलिस स्टेशन में पूछताछ के दौरान वे कितना आत्मविश्वास कायम रख पाती हैं, ये देखने वाली बात होगी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कंगना के कई वीडियोज और ट्वीट संभालकर रखे हैं. 


वैसे इस समय कंगना रनौत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि वीडियो में कंगना रनौत ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि उन्हें जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने अपने विडियो में कहा है कि उन्हें पुलिस में हाजिरी देने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन ये नहीं बताया जा रहा है कि कहां आना है, कैसे हाजिरी देनी है. उनकी नजरों में उन्हें अपने विचार व्यक्त करने से भी रोका जा रहा है. 


इसके अलावा वीडियो में कंगना ने कोर्ट के सामने भी सवाल उठा दिए हैं. वे कह रही हैं कि क्या ये ऐसा जमाना आ गया है जहां पर महिलाएं अपनी आवाज भी नहीं उठा सकती हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो के अंत में राष्ट्रहित में आवाज बुलंद करने वाले लोगों से अपील की है कि वे सभी साथ आए हैं और इसका विरोध करे. उन्होंने देश की जनता को कहा है कि वे उनके लिए अब स्टैंड ले.