डाटा इंट्री ऑपरेटरों को जल्द मिलेगा मानदेय, पटना हाईकोर्ट ने सरकार को दिया निर्देश

डाटा इंट्री ऑपरेटरों को जल्द मिलेगा मानदेय, पटना हाईकोर्ट ने सरकार को दिया निर्देश

PATNA : पिछले कई महीनों से मानदेय नहीं मिलने के बावजूद काम कर रहे हैं डाटा इंट्री ऑपरेटरों को जल्द ही भुगतान किया जाएगा। राज्य के 38 जिला न्यायालयों में तैनात डाटा इंट्री कंप्यूटर ऑपरेटरों के मानदेय का भुगतान तुरंत करने का निर्देश पटना हाईकोर्ट ने दिया है। पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के विधि विभाग और वित्त विभाग से कहा है कि राज्य की निचली अदालतों में काम करने वाले डाटा इंट्री ऑपरेटरों का मानदेय जल्द दिया जाए।


आपको बता दें कि राज्य की निचली अदालतों में तकरीबन 380 डाटा एंट्री ऑपरेटर काम करते हैं जिन्हें पिछले कई महीनों से मानदेय नहीं मिला है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट ने सरकार को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। हाईकोर्ट के महानिबंधक में ऑपरेटरों को भुगतान करने के लिए 6 करोड़ 79 लाख से ज्यादा की राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। संविदा पर कार्यरत इन कंप्यूटर डाटा इंट्री ऑपरेटरों को राज्य के सभी जिलों की अदालतों में तैनात किया गया है। 


हाईकोर्ट ने विधि और वित्त विभाग से कहा है कि सभी निचली अदालतों को मानदेय के भुगतान के लिए रकम के साथ-साथ चार्ट उपलब्ध कराया जाए ताकि संविदा पर कार्यरत इन कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर को तत्काल पैसे दिए जा सकें।