MUZAFFARPUR : सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही डुमरी रोड में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से पिकअप वैन के ड्राइवर की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि घटनास्थल पर 11 केवी का तार बहुत नीचे तक लटका हुआ है जिस वजह से आये दिन हादसे होते रहते हैं. इसी लटकते तार की चपेट में आने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत होने की बात लोगों ने कही.
दरअसल, मृतक समस्तीपुर जिले का रहने वाला था और सदर थाना के डुमरी में किराये पर रहता था और अपने ही मकान मालिक की गाड़ी चलाता था. गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे ड्राइवर गाड़ी पर कुछ सामान लादकर गोबरसही मेन रोड की ओर निकल रहा था. एक लोहे की पाइप गाड़ी पर खड़ी करके रखी हुई थी, जो 11 केवी बिजली के तार के संपर्क में आ गयी. इससे पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया और गाड़ी चला रहे ड्राइवर की जलकर मौत हो गई.
लोगों के काफी हल्ला करने के बाद बिजली काटी गई. बाद में पुलिस को मामले की सूचना दी गई. इधर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सदर थाना के अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है.