हाईकोर्ट के बगल में बना क्वॉरेंटाइन सेंटर, कर्मियों में दहशत

हाईकोर्ट के बगल में बना क्वॉरेंटाइन सेंटर, कर्मियों में दहशत

PATNA: अदालतगंज  स्थित पटना हाईकोर्ट स्टाफ कॉलोनी के उत्तरी बाउंड्री से सटे राज्यकीयकृत जेडी बालिका उच्च विद्यालय में कोरोना मरीजों के लिए कोविड सेंटर बनाए जाने पर वहां रह रहे सैकड़ों हाईकोर्ट कर्मियों व उनके परिवार के बीच दहशत का माहौल है.

 कुछ दिनों से हाई कोर्ट परिसर में हुई  कोरोना जांच  से अब तक दर्जनों हाई कोर्ट सुरक्षा कर्मी और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ऐसे में अदालतगंज स्थित हाई कोर्ट कर्मियों के आवास से स्कूल में कोविड सेंटर बनाए जाने से दहशत में हैं. 

सैकड़ों स्टाफ और उनके परिवार कोरोना संक्रमण दहशत में दिन रात रह रहे हैं. गुरुवार के दिन जब एक एम्बुलेंस कोरोना मरीज को उक्त स्कूल में क्वॉरेंटाइन कराने के लिए लाया गया तो पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई. आस पास के झुग्गी और बस्ती वालों ने काफी विरोध जताया है.