जमशेदपुर-कोलकाता विमान सेवा का हेमंत सोरेन ने किया शुभारंभ, सोनारी हवाई अड्डे से CM ने दिखाई हरी झंडी

जमशेदपुर-कोलकाता विमान सेवा का हेमंत सोरेन ने किया शुभारंभ, सोनारी हवाई अड्डे से CM ने दिखाई हरी झंडी

JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डा से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर जमशेदपुर-कोलकाता विमान सेवा का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ONLINE संबोधित किया।


बता दें कि जमशेदपुर-कोलकाता विमान सेवा 1 फरवरी 2023 से शुरू होगा। सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर जमशेदपुर से यात्रियों को लेकर विमान रवाना होगी जो 11 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं इसकी वापसी दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर कोलकाता से चलकर 1 बजकर 20 मिनट में जमशेदपुर में होगी।


जमशेदपुर-कोलकाता विमान सेवा के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हवाई यातायात के क्षेत्र में यह एक नई पहल है। जल्द ही जमशेदपुर से अन्य शहरों में भी हवाई सेवाएं शुरू की जाएगी। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जिससे यात्रियों को आवागमन में ज्यादा सुविधाएं मिल सकेगी। 


सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि झारखंड में फिलहाल 5-6 हवाई अड्डे हैं। साहिबगंज में भी नया एयरपोर्ट प्रस्तावित है। सभी हवाई अड्डों के सुदृढ़ीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है। झारखंड में एयर कनेक्टिविटी बढ़ावे के लिए सरकार सभी जिलों को हवाई सेवाओं से जोड़ने के लिए कार्य योजना तैयार कर रही है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कॉमर्शियल पायलट ट्रेनिंग सेंटर झारखंड में खोला गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इस पायलट ट्रेनिंग सेंटर के लाइसेंस और सुरक्षा से संबंधित सभी प्रक्रियाएं जल्द पूरी की जाएं जिससे कि इस दिशा में हम और बेहतर कर सकें।


वही केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जन-जन तक हवाई सेवा को पहुंचाने का जो हमारा संकल्प है, उसकी एक झलक जमशेदपुर से कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू होने के रूप में देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि उड़ान सेवा के तहत एयर कनेक्टिविटी को तेज गति के साथ विस्तारित किया जा रहा है। जमशेदपुर से कोलकाता और भुवनेश्वर को हवाई सेवा से जोड़ने की पहल की जा रही है।