PATNA: झारखंड में कल होने वाले दूसरे चरण के चुनाव से पहले पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है। गिरिराज ने कहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार ने रांची को कराची बनाने की शुरुआत कर दी है। ऐसे में लोग नौजवानों के भविष्य और अपनी बहू-बेटी की इज्जत को ध्यान में रखकर ही वोट करें।
गिरिराज सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर बुर्का पहन के कोई महिला वोट करने जा रही है तो यह आदेश है, संविधान है कि उसका बुर्का खोलकर देखें और अगर कोई विरोध करता है तो उसकी जमकर विरोध करें। मुस्लिम धर्मगुरु समाज में नफरत फैलाते हैं, हिंदू धर्म गुरु नफरत नहीं फैलाते। लोगों को मुस्लिम धर्म गुरु का भाषण सुनना चाहिए कि वह किस तरीके से नफरत फैला रहे हैं।
गिरिराज ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार करते हुए कहा कि खरगे राष्ट्रीय पार्टी के नेता हैं, उन्होंने किस आधार पर कर दिया कि आरएसएस बीजेपी नफरत फैलती है। उन्होंने कांग्रेस में बड़ा आरोप लगाया है कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने तुष्टिकरण किया है और हिंदू-मुसलमान किया है।
वहीं बिहार के बक्सर और पूर्वी चंपारण में धर्मांतरण पर गिरिराज ने कहा कि देख लीजिए किस तरीके से धर्मांतरण किया जा रहा है। इस पर तेजस्वी यादव की जुबान नहीं खुलेगी, कांग्रेसी की जुबान नहीं खुलेगी। लखीसराय बक्सर मोतिहारी में किस तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा है।