मुंबई में आफत की बारिश, कई इलाकों में भरा पानी, सड़क-रेल, हवाई यात्रा प्रभावित, रेड अलर्ट जारी

मुंबई में आफत की बारिश, कई इलाकों में भरा पानी, सड़क-रेल, हवाई यात्रा प्रभावित, रेड अलर्ट जारी

MUMBAI: लगातार हो रही बारिश के कारण मायानगरी मुंबई बेहाल है. मुंबई समेत महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से मुंबई की सड़कें समंदर बन गई हैं. बारिश की वजह से सड़क, रेल के साथ हवाई यात्रा भी प्रभावित हुई है. कई इलाकों में स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है. मुंबई के कुछ इलाकों में घुटने भर पानी लग गया है. कई जगहों पर सब-वे से निकलने की व्यवस्था है, जहां लोग बीच में फंस जा रहे हैं. मुंबई की सड़कों पर बचाव कार्य के लिए इंडियन नेवी भी उतर गई है. बारिश के बाद सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा के बाहर भी घुटनों तक पानी भर गया है. मुंबई एयरपोर्ट के पास मीठी नदी में पानी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. ये नदी एयरपोर्ट के बिल्कुल करीब है. पानी के बढ़ते स्तर को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं भारी बारिश के कारण मुंबई से 20 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, वहीं 280 उड़ानों में देरी हुई. बुधवार रात 11.30 बजे तक मुंबई एयरपोर्ट पर 24 विमान फंसे रहे. मौसम विभाग ने मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटों के लिए तेज बारिश का रेल अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों को किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.