‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम पर संकट के बादल, बाढ़ में डूबा ह्यूस्टन शहर, एयरपोर्ट-स्कूल बंद

‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम पर संकट के बादल, बाढ़ में डूबा ह्यूस्टन शहर, एयरपोर्ट-स्कूल बंद

DESK: अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में होने वाले 'हाउडी मोदी' प्रोग्राम पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ह्यूस्टन शहर पर मौसम की मार पड़ी है. भारी बारिश के बाद पूरा शहर बाढ़ में डूब गया है. पिछले तीन दिनों में हुई भारी बारिश के कारण ह्यूस्टन के कई इलाके जलमग्न हैंं.


ह्यूस्टन में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्रक्रम एनआरजी स्टेडियम में होगा. इस स्टेडियम के आसपास का इलाका भी जलमग्न है. बाढ़ के कारण टेक्सास के कुछ हिस्सों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. वहीं खराब मौसम के कारण ह्यूस्टन एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. लोगों को ऐहतियातन घर में रहने की हिदायत दी गई है. 21 सितंबर यानी कल से एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के आवागमन शुरू होने के आसार हैं.


आपको बता दें कि 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगेजहां 50 हजार से अधिक भारतीय समुदाय के लोग मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वह इस कार्यक्रम में कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं जो भारत-अमेरिका के संबंधों को और मजबूती देगा.