DESK: 2 जुलाई 2024 को उत्तरप्रदेश के हाथरस में संत नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ के दौरान 123 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। घटना के 15 दिन बाद भोले बाबा का अजीबोगरीब बयान दिया है। भोले बाबा कहते हैं कि होनी को कौन टाल सकता है, जो इस धरती पर आया है उसे एक दिन जाना ही है। भले ही कोई आगे-पीछे जाए।
हाथरस हादसे के बाद पहली बार भोले बाबा कासगंज आश्रम पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्नी प्रेमवती और वकील एपी सिंह भी साथ थे। जहां उन्होंने कहा कि 2 जुलाई की घटना से वो काफी दुखी हैं। इस घटना को साजिश बताते हुए कहा कि एसआईटी और न्यायिक आयोग पर हमें पूरा विश्वास है कि वे मामले की पूरी सच्चाई सामने लाएंगे।
बता दें कि भोले बाबा अभी बहादुर नगर के कासगंज में रह रहे हैं। घटना के 15 दिन बाद वे सत्संग करने के लिए कासगंज आश्रम पहुंचे थे जहां उन्होंने यह बातें कही। 2 जुलाई को हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मची थी जिसमें 123 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। मृतकों में महिला, बुजुर्ग महिला और बच्चे शामिल थे। वही कई लोग इस हादसे में घायल हो गये थे।