हाथियों का आतंक: नवादा में सब्जी तोड़ रही महिला को हाथी ने कुचला, मौके पर ही मौत

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Thu, 01 Jun 2023 11:35:10 AM IST

हाथियों का आतंक: नवादा में सब्जी तोड़ रही महिला को हाथी ने कुचला, मौके पर ही मौत

- फ़ोटो

NAWADA: बिहार के नवादा जिले में हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. इसी दौरान हाथी ने एक वृद्ध महिला को कुचलकर मार डाला. लोग इस घटना के बाद डरे सहमे है, वही घर परिवार में कोहराम मच गया है.


यह घटना जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव का है. जहां हाथी ने एक वृद्ध महिला को कुचलकर मार डाला. घटना सुबह की है. बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला सब्जी तोड़ने अपने खेत गई थी. इसी क्रम में हाथी ने उसपर हमला बोल दिया साथ ही वृद्ध महिला को हाथी ने अपने पैरों से कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव निवासी सरयुग प्रसाद की पत्नी शांति देवी बताई जाती है.



ग्रामीणों के अनुसार हाथी सरकटी गावँ की ओर बढ़ रहा है. जिससे गांव वालें डरे सहमे हुए है. इधर ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को क्षेत्र से भगाने की मांग की है. वहीं इस घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया है.