हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, ज्वेलरी शॉप में लूट की कर रहे थे प्लानिंग

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sat, 14 Nov 2020 04:25:14 PM IST

हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, ज्वेलरी शॉप में लूट की कर रहे थे प्लानिंग

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने देशी कट्टा के साथ पांच जिंदा कारतूस, दो चाकू, दो मोटरसाइकिल के साथ आभूषण की दुकान लूटने की योजना बनाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 


गिरफ्तारी के बाद पुलिस अपराधियों से पूछताछ में जुट गई है. तीनों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस ने आशंका जताई है कि ये तीनों किसी बड़े गैंग से जुड़े हुए हैं. बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


इधर तीनों अपराधियों ने भी अपने जुर्म को कबूल लिया है और आभूषण दुकान में लूट की योजना बनाने की बात को स्वीकार कर लिया है. फिलहाल तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.