हथियार के बल पर बदमाशों ने की लूटपाट, विरोध करने पर दंपति को बेरहमी से पीटा

हथियार के बल पर बदमाशों ने की लूटपाट, विरोध करने पर दंपति को बेरहमी से पीटा

NALANDA : सोहसराय थाना इलाके के तालाबपर मोहल्ले में बीती रात बदमाशों ने घर मे घुसकर हथियार के बल पर परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. ये ही नहीं विरोध करने पर दंपति के साथ बेरहमी से पिटाई करते हुए उनका हाथ तोड़ दिया गया है. 


पीड़ित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे 3 की संख्या में बदमाश घर में घुसकर हथियार के बल पर परिवार के सदस्य को बंधक बनाकर 50 हजार नगद, जेवरात समेत करीब 4 लाख रुपए मूल्य के सामान को लूट ले गए. इस दौरान बदमाशों ने रुपए नहीं देने पर पुत्री के साथ बदसलूकी करते हुए दंपति को बेरहमी से पीट दिया. 


फिलहाल घायलों का इलाज सदर अस्पताल बिहारशरीफ में किया जा रहा है. लूट की इस घटना से चुनाव के समय पुलिस चौकसी पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे थे. पीड़ित द्वारा अबतक आवेदन नहीं दिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.