1st Bihar Published by: Updated Sat, 11 Jun 2022 09:35:54 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना के दानापुर में लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी हथियारों की जांच के दौरान शुक्रवार को एक बिल्डर की निजी सुरक्षा में लगे तीन निजी गार्ड को चार लाइसेंसी हथियार के साथ पकड़ा गया है। जिसके बाद सभी के हथियार को जब्त कर लिया गया है। इतना ही नहीं सभी के लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई चल रही है। दानापुर अवर निबंधन के प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है।
वहीं, डीएम चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर इसकी कार्रवाई की जा रही है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि सरकारी कार्यालयोंमें हथियार के साथ आने वालों पर पैनी नजर रखे। शुक्रवार को दानापुर रजिस्ट्री कार्यालय में बिल्डर पवन कुमार तीन निजी गार्ड के साथ रजिस्ट्री करवाने पहुंचे। इसकी जानकारी अवर निबंधन ने दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी। अनुमंडल पदाधिकारी रजिस्ट्री कार्यालय पहुंच गए और सभी निजी गार्डों को हिरासत में लेकर दानापुर थाना ले आये।
बता दें कि जांच के दौरान पता चला कि एक हथियार का लाइसेंस देवेंद्रपाल सिंह, अमृतसर ले नाम से जारी किया गया है। इसका इस्तेमाल अंगरक्षक के तौर पर किया जा रहा है। जबकि पंजाब निवासी अमरजीत सिंह का लाइसेंस जिला तक ही सीमित है। वहीं दूसरे पिस्टल का लाइसेंस कैमूर जिला बढ़वान कला निवासी विगाऊ सिंह के नाम पर है। फिलहाल तीनो गार्डों को हिरासत में ले लिया गया है। और आगे की करवाई की जा रही है।