DESK: हाथरस की घटना से देश भर में आक्रोश हैं, लेकिन इस घटना पर बीजेपी के नेता लगातार बयान दे रहे हैं. एक और बीजेपी के नेता रंजीत बहादुर ने विवादित बयान दिया है. रंजीत ने कहा कि ऐसी लड़कियां जिसके साथ गैंगरेप की घटना होती है वह गन्ने के घर में ही क्यों मिलती है.
बयान देने वाले नेता पर भी रेप का आरोप
यूपी के बाराबंकी के नगर पालिका अध्यक्ष के पति और खुद रेप के मुकदमे में आरोपी बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव के बयान से विवाद खड़ा गया है. रंजीत ने कहा कि लड़की घास काटने क्यों गन्ने-बाजरे के खेत में गई थी. उसे कोई और जगह नहीं मिली, जबकि आरोपी लड़के के साथ उसका प्रेम-प्रसंग पहले से चल रहा था. ऐसी लड़कियां धान या गेहूं के खेत में क्यों नहीं पाई जाती.
महिला आयोग ने लगाई फटकार
बीजेपी नेता के विवादित बयान देने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट कर फटकार लगाई है. रेखा शर्मा ने कहा कि ये किसी भी पार्टी के नेता कहलाने लायक नहीं हैं. वो अपनी बीमार मानसिकता को दिखा रहे हैं. मैं उन्हें नोटिस भेजने जा रही हूं.