तेजस्वी बोले...नीतीश कुमार मुझे रोज चुनावी सभा में दें रहे गाली, लेकिन मुझे आशीर्वाद की तरह लगता है

तेजस्वी बोले...नीतीश कुमार मुझे रोज चुनावी सभा में दें रहे गाली, लेकिन मुझे आशीर्वाद की तरह लगता है

SAMASTIPUR:   तेजस्वी यादव ने हसनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हर सभा में मुझे गाली दे रहे हैं. मेरे बाप से लेकर अरे तेरे कर रहे हैं. लेकिन वह बड़े हैं मुझे बुरा नहीं लगता है. मुझे यह आशीर्वाद की तरह लगता है. 

तेजप्रताप को जिताए

तेजस्वी ने कहा कि हसनपुर का क्या हाल हैं सभी लोग को पता है. 15 साल के शासन में नीतीश कुमार ने हसनपुर का क्या हाल किया है. यहां से हमने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है. आपलोगों उनको भारी मतों से विजयी बनाई. 

महुआ की तरह करेंगे विकास

तेजस्वी यादव ने कहा कि तेजस्वी की सरकार बनी तो ये सोचिएगा की आपलोगों की सरकार बनेगी. मेरे बड़े भाई पहले महुआ से विधायक थे. महुआ में इन्होंने विकास का काम किया है. मेडिकल कॉलेज समेत कई विकास कार्य किया है. अगर हसनपुर से ये जितेंगे तो हसनपुर में फ्लाईओवर बनेगा. स्टेडियम, रिंग रोड समेत कई विकास का काम होगा. किसानों का कर्ज माफ होगा. बिहार के 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. जो नौकरी के लिए युवा फॉर्म भरते हैं उसका फीस माफ करेंगे. परीक्षा केंद्र जाने वाला भाड़ा भी वह देंगे. नीतीश के शासन में कितने युवाओं का जूता दौड़ते-दौड़ते टूट गया. तेजप्रताप यादव बड़े साफ दिल के आदमी हैं सीधे और सच्चे हैं. अपने लोगों के हक के लिए वह लड़ते हैं.