1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 31 Aug 2024 06:50:38 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा चुनाव की तारीख बदल दी है। इसके साथ ही हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के मतगणना की तारीख भी बदल गई है। अब दोनों राज्यों के चुनाव के नतीजे एक ही दिन आएंगे।
दरअसल, हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों चुनाव की तारीखों का एलान किया था। राज्य में एक ही चरण में 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी थी जबकि 4 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आने थे लेकिन आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने वोटिंग और मतगणना की तारीख में बदलाव कर दिया है।
अब हरियाणा में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी जबकि चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। 8 अक्टूबर को ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की भी मतगणना होगी। दोनों राज्यों के चुनाव के नतीजे एकसाथ आएंगे। चुनाव आयोग की तऱफ से इसको लेकर बयान जारी किया गया है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि हरियाणा में आगामी त्योहार के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। बता दें कि हरियाणा में बिश्नोई समुदाय के वोटिंग के अधिकार और परंपराओं को सम्मान देने के लिए चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है, जो अपने गुरू जम्बेश्वर की याद में सदियों से आसोज अमावस्या उत्सव को मनाते आ रहे हैं।