हरियाणा के सभी एग्जिट पोल एक साथ जानिए... खट्टर सरकार की वापसी पर मुहर

DELHI : महाराष्ट्र विधानसभा के साथ-साथ हरियाणा में भी बीजेपी की वापसी हो रही है। हरियाणा में खट्टर सरकार की वापसी पर लगभग सभी एग्जिट पोल ने मुहर लगा दी है।

रिपब्लिक भारत और जन की बात की तरफ से हरियाणा का जो एग्जिट पोल जारी किया गया है। उसके मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 52 से 63 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। जबकि कांग्रेस को 15 से 19, जेजेपी को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। 

एनडीटीवी और पोल ऑफ पोल्स के तरफ से जारी किए गए हरियाणा के एग्जिट पोल में बीजेपी को 66, कांग्रेस को 14 और आईएनएलडी-अकाली को लगभग 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। 


हरियाणा को लेकर एबीपी सी वोटर की तरफ से जारी की गई एग्जिट पोल पर खट्टर सरकार की ही वापसी दिखाई गई है। बीजेपी के खाते में 68 से 76 सीटें, कांग्रेस को महज 3 से 12 और अन्य के खाते में 5 से 14 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है।  


न्यूज़ 18 इंडिया की तरफ से जारी किए गए एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 75, कांग्रेस को 10, जेजेपी को 2 और अन्य के खाते में 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।  


News 24 की तरफ से जारी एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 71 और कांग्रेस को 11 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।