Bihar Politics: जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब क्यों चुप रहे? राहुल गांधी से प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल Bihar Politics: जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब क्यों चुप रहे? राहुल गांधी से प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा: गयाजी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षा 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा: गयाजी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षा Bihar News: दिल के अरमां आंसुओं में बह गए ! न राज्यमंत्री का दर्जा मिला और न ही उप मंत्री का...'मानदेय' से ही करना पड़ेगा संतोष, स्वघोषित राज्यमंत्री बनते फिर रहे थे परिषद के 'महासचिव' Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़ Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़ Asia Cup 2025: एशिया कप स्क्वाड के लिए BCCI नहीं करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस? जानें... अब कैसे होगा टीम इंडिया का एलान Bihar Job News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, बिहार SSC से 12543 पदों पर होगी बहाली Bihar Job News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, बिहार SSC से 12543 पदों पर होगी बहाली
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 30 May 2024 09:19:08 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFFARPUR: छात्र नेता हर्ष राज की पटना में जघन्य हत्या के खिलाफ गुरुवार को भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के छात्र युवा इकाई ने मुजफ्फरपुर में प्रतिरोध मार्च निकालकर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया। इस मौके पर खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इससे पूर्व स्थानीय खुदीराम बोस स्मारक स्थल से फ्रंट के युवा नेता शांतनु सत्यम तिवारी व अंकेश ओझा के संयुक्त नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। प्रतिरोध मार्च में हजारों की संख्या में छात्र युवा शामिल थे।
प्रतिरोध मार्च शामिल लोग शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरे और हर्ष राज के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की और दोषियों को फांसी देने की बात दोहराई। वही इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने और पटना विश्वविद्यालय प्रशासन से हर्ष राज के परिजन को एक करोड़ रूपया मुआवजा देने की मांग की।
श्रद्धांजलि सभा को फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने इस घटना को बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि दिन के उजाले में विश्वविद्यालय परिसर में पीट- पीट कर छात्र नेता का हत्या न केवल प्रशासन बल्कि सरकार के लिए भी बड़ी चुनौती है । उन्होंने कहा कि इस घटना से समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है। खास कर छात्र व युवा वर्ग आंदोलित है, ऐसे में शासन को चाहिए कि इस घटना का उच्च स्तरीय जांच करते हुए घटना मे शामिल सभी अपराधी को यथाशीघ्र गिरफ्तार करें एवं स्पीडी ट्रायल चलवा कर समय सीमा के अंदर दोषी को फांसी की सजा मुकर्रर कराए।
उन्होंने कहा कि दिन के उजाले में विश्वविद्यालय परिसर में हुए इस हत्या की नैतिक जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन ले। हर्ष राज के परिजन को एक करोड़ मुआवजा की राशि उपलब्ध कराए। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता ले एवं यथाशीघ्र कार्रवाई कर समाज में शांति का संदेश दे। नहीं तो युवा वर्ग इस हत्या को चुनौती के रूप में लेते हुए आर पार की लड़ाई लड़ेंगे एवं हर्ष राज के परिवार को न्याय दिलाएंगे।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता फ्रंट के जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह तथा संचालन कमलेश कुमार सिंह ने किया। प्रतिरोध मार्च को कमलेश कांत गिरी, राजकुमार सिंह, मंकू पाठक, अनिल पंडित , मोहम्मद शमीम , संतोष कुमार साही,आशुतोष ठाकुर, अभिषेक कुमार ,हरेंद्र बैठा, ऋतुराज ओझा ,निखिल कुमार, भूषण सिंह , कृष्णा , गुलशन कुमार , मनीष बसंत ,चंदन शाही, अमित मिश्रा ,बसंत सिंह सिद्धू, गोल्डन सिंह ,अनमोल ठाकुर, गोविंद कुमार, अंकित भारद्वाज, हरेंद्र बैठा ,राजू दुबे ,मनोज सिंह, अमन कुमार, विमलेश कुमार, विनोद शर्मा, मुकुंद तिवारी ,प्रभात कुमार प्रभाकर, मिट्ठू पांडे ,अमित सिंह, निर्मल कुमार ,सुमन सिंह, पप्पू सिंह, सहित कई प्रमुख लोगों ने अपना-अपना विचार रखते हुए हर्ष राज के परिजन को न्याय दिलाने का लोगों से अपील की।