ऑर्केस्ट्रा में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग से रोका तो दागी अंधाधुंध गोलियां, पार्टी में मची अफरा-तफरी

ऑर्केस्ट्रा में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग से रोका तो दागी अंधाधुंध गोलियां, पार्टी में मची अफरा-तफरी

VAISHALI: हर्ष फायरिंग के खिलाफ सरकार की तरफ से कठोर कानून बनाए गये हैं, बावजूद इसके आए दिन हर्ष फायरिंग की ख़बरें आती हैं. ताजा मामला वैशाली का है, जहां भगवानपुर के बड़ारू गांव में रिसेप्शन पार्टी में आर्केस्ट्रा के दौरान हर्ष फायरिंग करने से मना करने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां दागी हैं. 


फायरिंग की घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. गोलीबारी की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में गांव वाले मौके पर इकट्ठा हो गये. जिसके बाद आरोपियों को हथियार छोड़कर मौके से भागना पड़ा. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक राइफल और एक बंदूक को बरामद कर लिया.


ग्रामीणों के मुताबिक ऑर्केस्ट्रा के दौरान बदमाश हर्ष फायरिंग कर रहे थे, लोगों ने जब उन्हें रोका तब अचानक से अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. बाद में मौके पर जब गांव वालों की भीड़ आ गई, तब बदमाश हथियार छोड़कर वहां से भाग गये. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.