DESK : बिहार में पुलिस के वरीय पदाधिकारी लगातार शादी-विवाह में हर्ष फायरिंग पर रोक लगाने की बात कह रहे हैं. लेकिन हर्ष फायरिंग करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. वैशाली में शादी के दौरान हर्ष में एक कैमरामैन की मौत हो गई. बेगूसराय में भी शादी के दौरान एक युवक को गोली लग गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
पहली वारदात वैशाली जिले के सदर थाना इलाके की है. जहां एक शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान कैमरामैन को गोली लग गई. जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. शादी के माहौल में मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर लिया. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के पिता समेत तीन लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.
दूसरी वारदात बेगूसराय जिले की है. जहां बलिया थाना इलाके के शादीपुर दियारा में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लग गई. जिसके कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घायल युवक की पहचान बलिया थाना इलाके के करारी गांव के रहने वाले अवधेश सिंह के बेटे सोनू कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि बाराती डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे. तभी उन्होंने हथियार निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान सोनू कुमार के पैर में गोली लग गई. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.