1st Bihar Published by: Updated Fri, 25 Oct 2019 09:53:04 PM IST
- फ़ोटो
NEW DELHI: हरियाणा में सरकार बनाने का रास्ता अब साफ हो गया है. अमित शाह ने जजपा और भाजपा के संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि दोनों पार्टियां मिलकर हरियाणा में सरकार बनाएगी. भाजपा का सीएम होगा तो जजपा का डिप्टी सीएम होगा. कई निर्दलीय विधायकों ने भी अपना समर्थन दिया है.
गुजरात का दौरा छोड़ पहुंचे थे दिल्ली
अमित शाह गुजरात दौरा पर थे. लेकिन हरियाणा की सरकार बनाने के लेकर वह बीच में ही दौरा छोड़ दिल्ली पहुंचे. शाह के दिल्ली स्थित निवास पर वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और जननायक जनता पार्टी (जजपा) प्रमुख दुष्यंत चौटाला की बैठक हुई. घंटों चली बैठक में यह फैसला लिया गया.
हरियाणा का होगा विकास
जजपा के दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा के साथ सरकार बनाने पर हरियाणा का विकास होगा. इसलिए दोनों पार्टियों का साथ आना जरूरी था. प्रदेश के हित के लिए स्थाई सरकार बनाना आवश्यक था. चौटाला ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मैंने यह और पार्टी पदाधिकारियों ने मिलकर यह फैसला लिया है.