हरियाणा-जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: सेन्ट्रल ऑब्जर्वर बनाये गये बिहार के 13 IAS अफसर, 22 अगस्त को दिल्ली में बैठक

 हरियाणा-जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: सेन्ट्रल ऑब्जर्वर बनाये गये बिहार के 13 IAS अफसर, 22 अगस्त को दिल्ली में बैठक

PATNA: चुनाव आयोग ने दो राज्यों जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा कुछ दिन पहले की थी। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव आयोग ने बिहार के 13 आईएएस अधिकारियों को सेंट्रल ऑब्जर्वर बनाया है। 22 अगस्त को दिल्ली में आयोजित बैठक में इन अधिकारियों को शामिल होने को कहा गया है। 


बिहार सरकार के अवर सचिव सिद्धेश्वर चौधरी ने बिहार के 13 आईएएस अधिकारियों को पत्र लिखकर इस बात की सूचना दी है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए नियक्ति केंद्रीय प्रेक्षकों की 22 अगस्त की सुबह 9 बजे से दिल्ली के संसद मार्ग स्थित आकाशवाणी रंग भवन में बैठक है जिसमें अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। 


2007 बैच के आईएएस मनोज कुमार, गिरिवर दयाल सिंह, हिमांशु कुमार राय, उज्जवल कुमार सिंह, संजीव कुमार, सुनील कुमार यादव, राजेश मीणा, विभूति रंजन चौधरी, नवदीप शुक्ला,गीता सिंह, आदित्य प्रकाश, प्रवीण कुमार और प्रशांत कुमार को केन्द्रीय प्रेक्षक बनाया गया है। देखिये पूरी लिस्ट..