PATNA: नए संसद भवन के मामले में पार्टी से अलग खड़े राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश पर जेडीयू ने कड़ा हमला बोला है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि हरिवंश ने अपना जमीर बेच दिया है और उन्होंने राजनीति के साथ साथ पत्रकारिता को भी कलंकित किया है। बता दें कि हरिवंश जेडीयू से राज्यसभा सांसद हैं लेकिन नए संसद भवन के उद्घाटन में वे पार्टी लाइन से अलग होकर शामिल हुए थे।
दरअसल, पार्टी लाइन से अलग होकर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू लगातार इस बात को कह रहे थे कि नए संसद भवन की कोई जरुरत नहीं थी लेकिन उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए हरिवंश ने न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की बल्कि यह भी बताया कि नए संसद भवन की जरूरत क्यों थी।
अब जेडीयू ने अपनी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरिवंश पर आरोप लगा दिया है कि उन्होंने अपनी जमीर और लेखनी दोनों को बेच दिया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि हरिवंश नारायण ने अपनी लेखनी और जमीर को बेच दिया है। जहां राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का अपमान किया गया हो उस कार्यक्रम में चले गए।
उन्होंने कहा कि हरिवंश नारायण सिंह ने पत्रकारिता जगत को भी कलंकित किया है। पार्टी की अपेक्षा थी कि ऐसे कार्यक्रम में हरिवंश नारायण शामिल नहीं होंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हरिवंश नारायण किसके संपर्क में हैं आज सार्वजनिक हो गया है। पार्टी का नेतृत्व तय करेगा कि उनके ऊपर क्या कार्रवाई होगी।