DESK : उत्तराखंड के हरिद्वार में भूकंप के झटके आए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है. आज सुबह 9:41 पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. झटका महसूस होने के साथ ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक हरिद्वार में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई है, जो बेहद कम है. भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मेरा चैन तू के मुताबिक भूकंप के बाद स्थिति नियंत्रण में है और किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर अब तक नहीं मिली है.
भूकंप का झटका महसूस होने के बाद घरों से बाहर आए लोग काफी देर तक खुली जगह पर घूमते रहे. जब 2 घंटे तक कोई आफ्टर शॉक नहीं आया तो लोग धीरे-धीरे घरों के अंदर गए.