DESK: इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पंड्या प्यार की पिच पर क्लीन बोल्ड हो गये हैं. बादशाह के गाने 'डीजे वाले बाबू' की एक्ट्रेस और डांसर नताशा स्टानोविक के साथ क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने सगाई रचा ली है. नताशा सर्बिआ की रहने वाली हैं और लम्बे समय से हार्दिक के साथ उनका अफेयर चल रहा था.
अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टानोविक के साथ बुधवार को पंड्या ने सगाई कर ली. हार्दिक ने सोशल मीडिया पर नताशा के साथ कई तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'मैं तेरा, तू मेरी जान, सारा हिंदुस्तान. 01.01.2020 #engaged'. हार्दिक और नताशा के अफेयर की खबरें अगस्त से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. दोनों कई बार एक साथ नजर भी आए. डांस रियलिटी शो नच बलिए-9 में भाग ले चुकी नताशा के लिए हार्दिक ने वोट भी मांगे थे.
आपको बता दें कि पिछले साल के वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक पंड्या को लोअर बैक की शिकायत हुई थी. चोट के बाद वापसी करने वाले हार्दिक को न्यूजीलैंड दौरे पर इंडिया- A टीम में शामिल किया गया है. इस टीम में पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को भी A टीम के साथ जाने को कहा गया है. टीम इंडिया फरवरी में न्यूजीलैंड जाएगी जहां वो 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलेगी.