हार्डकोर अपराधियों पर बिहार पुलिस की नजर टेढ़ी, चेलगा अभियान, होगी कुर्की-जब्ती

1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 Feb 2020 10:16:54 AM IST

हार्डकोर अपराधियों पर बिहार पुलिस की नजर टेढ़ी, चेलगा अभियान, होगी कुर्की-जब्ती

- फ़ोटो

PATNA  : अपराधियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी पुलिस ने कर ली है. फरार चल रहे अपराधियों और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस राज्य स्तरीय अभियान चला रही है. वहीं सभी थानों को आदेश दिया गया है कि जल्द से जल्द हार्डकोर अपराधियों की कुर्की- जब्ती करे. 

बता दें कि हजारों लंबित केस का निबटारा करने के लिए पुलिस मुख्यालय लगातार दिशा-निर्देश दे रहा है. अपराधियों में भय पैदा करने के लिए हार्डकोर अपराधियों की कुर्की- जब्ती पहले करें. ताकि समाज में यह संदेश जाए कि अपराधी जितना कुख्यात है पुलिस कार्रवाई भी उतनी कठोर करती है. वारंट का निष्पादन भी प्राथमिकता से करना होगा. 

इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को तत्काल रिलीव कर दें. सभी जिलों को निर्देश दिया गया कि कुर्की वारंट के डिस्पोजल को अभियान चलाकर निष्पादन करने का आदेश दिया गया.