हर नागरिक का होगा कोरोना टेस्ट, ICMR जल्द शुरू करेगा अभियान

हर नागरिक का होगा कोरोना टेस्ट, ICMR जल्द शुरू करेगा अभियान

NEW DELHI : देश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अब देश  के हर नागरिक का कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया है. इस बात की जानकारी कल ICMR ने दी है. कोरोना वायरस के संपर्क में आई आबादी का पता लगाने के लिए राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण कराया जाएगा. इसी तरह के एक सर्वेक्षण को मई के महीने में किया गया था. जिसके नतीजे अभी जारी होना बाकी हैं.


आईसीएमआर के तरफ से इस बारे में कहा गया है कि लोगों के खून के नमूने लेकर इस बात की जांच की जाएगी कि उनके शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हुआ है कि नहीं. इससे ये पता लग सकेगा कि कितने लोग वायरस के संक्रमण में आये हैं.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष कार्य अधिकारी राजेश भूषण ने बताया कि आईसीएमआर द्वारा मई में आयोजित किए गए सीरो-सर्वेक्षण के अंतिम नतीजे की प्रक्रिया अभी चल रही है जो कि मध्य अप्रैल के संक्रमण पर केंद्रित था. फिलहाल इस वक़्त देश में 7,93,802 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं, विश्व में 12,390,370 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.