हार की समीक्षा करेंगे तेजस्वी यादव, 21 दिसंबर को बुलाई बैठक

हार की समीक्षा करेंगे तेजस्वी यादव, 21 दिसंबर को बुलाई बैठक

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की कई सीटों पर हार को लेकर आरजेडी समीक्षा करेंगी. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने 21 दिसंबर को आरजेडी की समीक्षा बैठक बुलाई है. 

सभी उम्मीदवार होंगे शामिल

समीक्षा बैठक में विधानसभा 2020 का चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को बुलाया गया है. सभी के साथ समीक्षा की जाएगी कि आखिर कहा पर इसकी चूक हुई है. इस बैठक का नेतृत्व आरेजडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह करेंगे.

विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर यह समीक्षा बैठक बुलाई गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव के बाद काफी दिनों से पटना से बाहर थे. लेकिन पटना आने से पहले तेजस्वी यादव अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रिम्स जाकर कुछ देर में करेंगे. पार्टी के साथी विधायकों को इस बैठक में बुलाया गया है. तेजस्वी यादव ने चुनाव परिणाम के बाद ही यह फैसला किया है कि वह नीतीश सरकार के खिलाफ रणनीति बना के वह कई कार्यकम करेंगे और तेजस्वी बिहार चुनाव के बाद धन्यवाद यात्रा पर निकलेंगे. हालांकि तेजस्वी यादव के पटना से बाहर रहने पर कई सवाल जदयू बीजेपी ने उठाया था.