1st Bihar Published by: ASMEETH Updated Tue, 02 Feb 2021 09:52:42 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : नीतीश कैबिनेट में एक और मंत्री पद की डिमांड और राज्यपाल मनोनयन वाले कोटे में से एक एमएलसी की सीट दिए जाने की मांग के बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राज्य परिषद की बैठक 3 फरवरी को पटना में बुलाई गई है. पार्टी के वैसे तमाम नेता जो राज्य परिषद के सदस्य हैं उनको इससे बैठक में बुलाया गया है. 12 बजे से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पर इस बैठक का आयोजन होगा, इसमें हम के सभी जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल होंगे.
बैठक में संगठन को धारदार बनाए जाने पर चर्चा होगी जितना मर्जी के बेटे और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.बता दें कि मांझी की पार्टी की तरफ से लगातार कैबिनेट विस्तार से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक और मंत्री पद दिया जाए और साथ ही बिहार विधान परिषद की सीट की मांग की जा रही है.
बिहार में मांझी की पार्टी NDA का हिस्सा है और मांझी के बेटे संतोष सुमन पहले से ही नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, लेकिन ऐसे में हम पार्टी की तरफ से इस मांग के बाद क्या कैबिनेट विस्तार में मांझी की पार्टी को एक और सीट दी जाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.