हाजीपुर वार्ड पार्षद हत्याकांड का खुलासा, दो को पुलिस ने दबोचा, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर

हाजीपुर वार्ड पार्षद हत्याकांड का खुलासा, दो को पुलिस ने दबोचा, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर

VAISHALI: हाजीपुर में 20 अगस्त की शाम को वार्ड पार्षद पंकज राय की हत्या की गयी थी। इस मामले का उद्भेदन पुलिस ने किया है।  सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी कला पश्चिमी के वार्ड नंबर- 5 के वार्ड पार्षद पंकज राय की हत्या बाईक सवार अपराधियों ने की थी। घटना के बाद मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया था। 


एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुई घटना में शामिल 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया जबकि दो अपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो ने अपना जुर्म स्वीकारा है। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि कुछ महीने पूर्व मृतक के पुत्र के साथ मारपीट हुई थी जिसे लेकर मृतक के बेटे द्वारा सदर थाने में केस दर्ज कराया गया था। 


करीब एक माह पूर्व  मृतक के पुत्र द्वारा घटना में शामिल गिरफ्तार एक आरोपी की बहन को साथ घुमाने को लेकर मृतक पंकज राय से कहा-सुनी हुई थी। इसी बात को लेकर पंकज राय की हत्या की गयी थी। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।