PATNA : बिहार सरकार गांधी सेतु के बाद हाजीपुर स्थित पासवान चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण कराएगी. सरकार की तरफ से पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने आज बिहार विधान परिषद में इसकी जानकारी दी है. नितिन नवीन ने कहा है कि पासवान चौक पर लगने वाले जाम से लोगों को अगले कुछ वर्षों में मुक्ति मिल जाएगी, क्योंकि वहां फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव है.
दरअसल बिहार विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल के दौरान जेडीयू के एमएलसी गुलाम गौस ने यह मामला उठाया, जिसके बाद पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसकी जानकारी दी.
इस सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि गांधी सेतु के सामने पासवान चौक और गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल की कनेक्टिविटी के लिए पासवान चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने गांधी सेतु के पुनर्निर्माण में घटिया स्टील के इस्तेमाल का मामला भी उठाया, लेकिन पथ निर्माण मंत्री ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने भी इस मामले में कहा कि पासवान चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण कराना बेहद जरूरी है क्योंकि गांधी सेतु के बाद यहां सबसे ज्यादा जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है.