हाजीपुर में दिनदहाड़े भीषण डकैती, 55 किलो सोना ले गए डकैत

हाजीपुर में दिनदहाड़े भीषण डकैती, 55 किलो सोना ले गए डकैत

VAISHALI: इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली के हाजीपुर से आ रही है, जहां अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए मुथुट फाइनेंस कंपनी में डकैती की घटना को अंजाम दिया है.

घटना नगर थाना इलाके के सिनेमा रोड के मुथुट फाइनेंस कंपनी की है. जहां 8 की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार के बल पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर 55 किलो सोना की लूट की है. जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. इस दौरान अपराधियों ने विरोध करने पर मुथुट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को राइफल की बट से मारकर घायल कर दिया है.  

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. कंपनी के कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए  हैं.