हाजीपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम, पुलिस ने JDU नेता के बेटे को दबोचा

हाजीपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम, पुलिस ने JDU नेता के बेटे को दबोचा

HAJIPUR: खबर वैशाली से आ रही है, जहां पुलिस ने मोहर्रम में माहौल बिगाड़ने की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक जेडीयू नेता के बेटे को गिरफ्तार किया है। जेडीयू नेता के गिरफ्तार बेटे पर भगवान राम को लेकर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है।


गिरफ्तार युवक की पहचान शाकिब अहमद के रूप में हुई है, जो जेडीयू नेता मुश्ताक अहमद का बेटा बताया जा रहा है। मुश्ताक अहमद के घर के बाहर जेडीयू नेता के नाम का नेम प्लेट लगा हुआ है। मुश्ताक अहमद जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। फिलहाल पुलिस जेडीयू नेता के गिरफ्तार बेटे से कड़ी पूछताछ कर रही है। 


बता दें कि दरभंगा में मोहर्रम से पहले माहौल को बिगाड़ने की कोशिश हुई है। मोहर्रम का झंडा लगाने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद जिले में दो समुदाय के लोगों के बीच तनाव की स्थिति है। आशंका जताई गई है कि शरारती तत्व सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में दरभंगा में 30 जुलाई तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।