HAJIPUR : बिहार पुलिस ने सेक्स रैकेट के धंधे का खुलासा किया है. मामला वैशाली जिले का है, जहां पुलिस ने बंद कमरे में रंगरेलियां मना रहे कपल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. वैशाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना वैशाली जिले के हाजीपुर की है, जहां पुलिस ने सदर थाना के दामोदर नगर स्थित एक घर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट के धंधे का खुलासा किया है. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि कई दिनों से इस घर में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. मंगलवार को स्थानीय लोगों ने उस घर में बाहर से ताला जड़ दिया, जब कपल कमरे में गलत काम कर रहे थे.
घर में ताजा लगाने के बाद स्थानीय लोगों ने सदर थाना को इसकी सूचना दी. सेक्स रैकेट के धंधे के संचालन की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस महिला पुलिकर्मियों के साथ दामोदर नगर स्थित उस घर में छापेमारी की और वहां से कपल को पकड़ा. जानकारी मिली कि सेक्स रैकेट के संचालक को भी पकड़ा गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.