VAISHALI: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं एक के बाद एक अपराध की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस बार अपराधियों ने वैशाली में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां नगर थाना क्षेत्र के मुक्ति मोहल्ले में एक बाइक सवार युवक के सिर में 4 गोली मारकर अपराधियों ने मौत के घात उतार दिया।
बाइक सवार की गोली मारकर हत्या किये जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
मृतक की पहचान मीठा कुइया निवासी स्वर्गीय विजय कुमार सिंह के पुत्र राम प्रकाश के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार राम प्रकाश अपने घर से बाजार के लिए बाइक से निकले थे तभी अपराधियों ने घर से कुछ ही दूरी पर सिर में चार गोली मार दी। जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा है और मामले की जांच में जुट गई है। वही मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रहे हैं। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोक बुरा हाल है। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।