VAISHALI : हाजीपुर में छेड़खानी का एक मामला सामने आया है. जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला भरी पंचायत में चप्पल से बदमाश की पिटाई कर रही है. वीडियो में पिटता हुआ दिखाई दे रहे युवक के ऊपर आरोप है कि उसने महिला के घर में घुसकर छेड़खानी की है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है.
घटना वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग क्षेत्र की है. जहां देसरी थाना इलाके के मुरौवतपुर में एक बदमाश युवक को महिला से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. महिला की शिकायत के बाद भरी पंचायत में उसकी चप्पल से पिटाई की गई. घटना के दौरान भीड़ में खड़े एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक महिला की शिकायत पर पंचायत ने आरोपित युवक को चप्पल से पिटायी का फरमान सुनाया. पंचायत के फरमान के बाद पीड़िता ने भरी पंचायत में आरोपित युवक की चप्पल से दनादन पिटायी शुरू कर दी. इस दौरान पीड़िता युवक को काफी भला-बुरा भी कह रही थी.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक मुरौवतपुर का प्रमोद कुमार अपने पड़ोस के घर में गलत नियत से घुस गया था. लोगों ने उसे छेड़खानी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. इस मामले को पंचायत स्तर पर ही सुलझाने के लिए बीते 21 नवंबर को गांव में पंचायत बुलाई गयी थी. पंचायत ने 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए उसके परिवार का समाज बहिष्कार करने का भी फैसला सुनाया है. साथ ही भविष्य में इस तरह की हरकत करने पर 2.51 लाख रुपये का जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी गई. मामला सामने आने के बाद देसरी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.