DESK: ब्राजिल में आयोजित 24वीं ग्रीष्मकालीन डेफलिंपिक 2021 के बैडमिंटन प्रतियोगिता के टीम स्पद्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले हाजीपुर के ऋतिक आनंद को 15 लाख का चेक और अंगवस्त्र देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया। वही राईफल शुटिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले पटना के बाढ़ अनुमंडल के अभिषेक कुमार को भी 2 लाख का चेक और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों विजेता को सम्मानित किया।
ब्राजील में इंडिया का नाम रोशन करने वाले ऋतिक आनंद ने डेफ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है। वही बाढ का अभिषेक राइफल शुटिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया है। आज दोनों को सम्मानित करने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया गया था। गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार ने सम्मानित किया। ऋतिक और अभिषेक की इस सफलता से परिवार के लोग काफी खुश हैं। इस मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री आलोक रंजन सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
गौरतलब है कि ब्राजील में 1 से 15 मई तक हुए 24 वां डेफ बैडमिंटन ओलंपिक-2022 में ऋतिक ने जापान के खिलाड़ी को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया और अपने देश का नाम रोशन किया है। वहीं डबल्स के मुकाबले में भी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। बता दें कि ऋतिक ना ही बोल सकता है और ना सुन सकता है। ऋतिक ने स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है।ऋतिक के पिता उदय सिंह अपने बेटे की इस सफलता से काफी खुश है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिनर के लिए ऋतिक को आमंत्रित किया गया है। पीएमओ की ओर से आमंत्रित किया गया है। दिल्ली जाने के लिए ऋतिक को पीएमओ ने 20 मई का टिकट भी भेजा है। ब्राजील में आयोजित 24 वें डेफ बैडमिंटन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर ऋतिक आनंद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी थी। 21 मई को आवास पर आयोजित भोज में ऋतिक आनंद के साथ-साथ इस टीम के सभी खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है। पीएमओ से दिल्ली जाने के लिए 20 मई का टिकट भी भेजा गया है। प्रधानमंत्री के निमंत्रण से ऋतिक काफी खुश हैं।