हाजीपुर जेल शूटआउट में बड़ी कार्रवाई, सहायक जेलर समेत 10 पर गिरी गाज

हाजीपुर जेल शूटआउट में बड़ी कार्रवाई, सहायक जेलर समेत 10 पर गिरी गाज

VAISHALI: तीन जनवरी को हाजीपुर जेल में हुए शूटआउट मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. सहायक जेलर समेत 10 जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. 

जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने मंगलवार को इसका आदेश जारी कर दिया है. निलंबित किए गए जेलकर्मियों में सहायक जेलर संजय कुमार साह, चीफ हेड वार्डन मुकेश कुमार दास और आठ कक्षपाल शामिल हैं. 

बता दें कि घटना के दिने ही पांच जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. इस मामले में अब तक 15 जेलकर्मियों पर गाज गिर चुकी है और आगे की जांच की जा रही है. 

बता दें कि तीन जनवरी को हाजीपुर सोना लूट कांड  के सरगना मनीष  उर्फ कालिया का साथी कुख्यात अन्नू सिंह ने ही जेल में उसका मर्डर करा दिया. जेल के अंदर मर्डर से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गई थी. जिसके बाद कई सारे सवाल खड़े हुए थे. आखिर कैसे जेल के अंदर हथियार पहुंच सकता है. आखिर इस गिरोह का नेटवर्क कितना बड़ा है.