हाजीपुर जेल में बंद कैदी की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हाजीपुर जेल में बंद कैदी की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

HAJIPUR: हाजीपुर मंडल कारा में बंद हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी रामवृक्ष राय के बेटे अशोक राय की हत्या कर दी गयी है। मृतक सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 


हाजीपुर जेल में बंद कैदी की जमकर पिटाई की गयी। उसे इस कदर पीटा गया कि मौत हो गयी। जेल में बंद एक कैदी ने दूसरे कैदी की हत्या कर दी। हाजीपुर जेल में कैदी की हत्या की यह दूसरी घटना है। इस घटना से जेल में अफरा-तफरी मच गयी। 


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने मामले की छानबीन शुरू की। हाजीपुर नगर थाने में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी गौरव कुमार यादव ने इसे जेल में मारपीट के दौरान हत्या का मामला बताया।