हैदराबाद एनकाउंटर के तर्ज पर हुआ विकास दुबे का अंत, जाने मुठभेड़ की पूरी कहानी

1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Jul 2020 07:49:49 AM IST

हैदराबाद एनकाउंटर के तर्ज पर हुआ विकास दुबे का अंत, जाने मुठभेड़ की पूरी कहानी

- फ़ोटो

DESK : आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टरमाइंड विकास दुबे का हैदराबाद एनकाउंटर के तर्ज पर अंत कर दिया गया. विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है. 

बता दें कि 8 पुलिस वाले के हत्यारे विकास दुबे को यूपी एसटीएफ की टीम उज्जैन से सड़क के रास्ते कानपुर ला रही थी, तभी हाइवे पर STF के काफिले की एक गाड़ी पलट गई.जिसके बाद कास दुबे एसटीएफ के हथियार छीन कर भागने की कोशिश कर रहा था, इसी बीच  STF और विकास दुबे के बीच मुठभेड़ हुई.जिसमे एसटीएफ ने विकास दुबे को मार गिराया. 

गौरतलब है कि विकास दुबे का एनकाउंटर भी हैदराबाद एनकाउंटर के तर्ज पर किया गया है .  हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और उसकी बेरहमी से हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस ने सीन रिक्रियेट करने के लिए घटनास्थल पर लाई थी, तभी सभी आरोपी पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगे थे, उस दौरान हैदराबाद पुलिन ने सभी आरोपियों को  एनकाउंटर में मार गिराया था.  उसी तर्ज पर यूपी एसटीएफ ने भी विकास दुबे के हथियार छीनने की बात कह रही है.