1st Bihar Published by: Updated Thu, 26 Sep 2019 10:57:09 AM IST
- फ़ोटो
DESK: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान खुंखार आतंकी हाफिज सईद के हमदर्द बन गये हैं. इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र से आतंकी हाफिज सईद के खर्चे पानी के लिए बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकालने की इजाजत मांगी है.
दरअसल संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी हाफिज के खाते सीज कर दिए थे. जिसके बाद पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से परिवार के खर्च के लिए हाफिज को डेढ़ लाख रुपये बैंक से निकालने की गुजारिश की. हैरानी की बात यह है कि संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान की गुजारिश मंजूर करते हुए हाफिज को अकाउंट से पैसे निकालने की मंजूरी भी दे दी है.
आतंकी हाफिज सईद जमात-उद-दावा का प्रमुख है. ये आतंकी संगठन पूरी दुनिया में अपनी खूंखार आतंकी गतिविधियों के लिए बदनाम है. हाफिज सईद लगातार कई मौकों पर भारत के खिलाफ जहर भी उगलता रहा है. वहीं दिसंबर 2008 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हाफिज सईद पर बैन लगा दिया था.