1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Mar 2020 10:06:32 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के विलय के निर्णय पर मुहर लगा दी. जिसके बाद अब 10 सार्वजनिक क्षेत्रों के 10 बैंकों का विलय हो जाएगा. सरकार के इस फैलले के खिलाफ ही बैंककर्मी सड़कों पर उतरेंगे.
विलय के खिलाफ ऑल इंडिया बैक ऑफिसर एसोसिएशन ने 27 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी एआइबीओए के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने दी है.
उन्होंने बतााय कि बैंकों का विलय एक अप्रैल से प्रभावी हुआ, तो सार्वजनिक क्षेत्रों के 27 बैंकों के बदले सिर्फ 12 बैंक रह जाएगें. इससे बिहार में 1590 बैंक शाखाओं के ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ेगी. वहीं बिहार में होली के कारण 10 और 11 को बैंकों में सरकारी छुट्टी रहेगी.