BANKA: बांका में मंगलवार आज हादसों का दिन बनकर सामने आया है। बांका में सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। पहली घटना रजौन की है जहां तीन लोगों सड़क हादसे में जान चली गयी और दूसरी खेसर रमसरिया मार्ग की है जहां ऑटो सवार दो लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी है।
बांका के प्रखंड के खेसर-रामसरैया मार्ग में दसुआ पुल के पास सड़क दुर्घटना में ऑटो पर सवार खेसर बाजार समता टोला की 68 वर्षीया वृद्ध महिला विद्या देवी एवं बेलहर बाबूरामपुर गांव के 62 वर्षीय वृद्ध भुवनेश्वर पंडित की मौत हो गई। जबकि अज्ञात चालक ऑटो लेकर फरार हो गया।
घटना की सूचना पाते ही खेसर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय घटना स्थल पर पहुंचे। जहां दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी वृद्धा विद्या देवी को इलाज के लिए फुल्लीडुमर अस्पताल ले जा रहे थे। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
जबकि इसके पूर्व ऑटो से गिरकर जख्मी भुवनेश्वर पंडित की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। वहीं वृद्ध महिला के रिश्तेदार लाल बिहारी ने अज्ञात ऑटो चालक पर ऑटो से गिरा देने के कारण दोनों की मौत हुई। ऑटो चालक पर आरोप लगाते हुए खेसर थाने में केस दर्ज कराया लगाया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम दोनों एक अज्ञात आटो से बेलहर के रांगा गांव अपने रिश्तेदार के यहां भोज खाने जा रहे थे। जहां दसुआ पुल के पास सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने यह भी बताया कि खेसर समता की मृतका वृद्ध महिला विद्या देवी के पति स्व.जगन्नाथ पंडित एवं मृतक बाबूरामपुर गांव के मृतक भुवनेश्वर पंडित ममेरा-फुफेरा भाई थे। घटना के बाद थाने पर दोनों के मृतक के शव को देखने के लिये लोगों की भीड़ लग गई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.