BIHAR NEWS : विजयादशमी जुलूस में हाथी के बिदकने से मची भगदड़; एक की मौत

BIHAR NEWS : विजयादशमी जुलूस में हाथी के बिदकने से मची भगदड़; एक की मौत

SARAN : बिहार के सारण से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां एकमा में विजयादशमी के दिन झंडा जुलूस में शामिल एक हाथी अचानक बिदक गया। वह सड़क पर इधर-उधर भागने लगा। यह देख जुलूस में भगदड़ मच गई लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। 


वहीं, इस दौरान ई-रिक्शा और दो कार क्षतिग्रस्त कर दिया। भगदड़ में एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार भी घायल हो गए। काफी मशक्कत के बाद महावत ने हाथी को काबू में किया।


बताया जा रहा है कि विजयदशमी के दिन एकमा भूईली गांव से झंडा जुलुस निकाला था। झंडा जुलूस एकमा थाने के सामने पहुंचा तो अचानक सनक कर लोगों को दौड़ाने लगा।इस दौरान भगदड़ मच गई। वहां खड़ा ई-रिक्शा को हाथी ने पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद एक खड़ी कार को उठा उठा पलट कर तोड़ दिया। हाथी के विदक जाने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष उदय कुमार दलबल के साथ पहुंचे।इस भगदड़ में थानाध्यक्ष भी चोटिल हो गए।


इधर, हाथी पर महावत के साथ दो लोग भी सवार थे। महावत हरपुर के तरफ नहर पर गया वहां एक भूईली गांव का भैंस चरवाहा लुभावन यादव को गर्दन मरोड़ कर फेंक दिया। जिनकी छपरा ले जाने के दौरान मौत हो गयी। महावत सहित दो बालक उसी हाथी पर बैठे हैं। जिनकी खोज पुलिस कर रही है। बिदका हाथी उन्हें लेकर फरार हो गया है।