ज्ञानू की नाराजगी पर संजय जायसवाल बोले.. सबकी महत्वाकांक्षा लेकिन सबको मंत्री बनाना असंभव

1st Bihar Published by: ASMEETH Updated Thu, 11 Feb 2021 10:12:27 AM IST

ज्ञानू की नाराजगी पर संजय जायसवाल बोले.. सबकी महत्वाकांक्षा लेकिन सबको मंत्री बनाना असंभव

- फ़ोटो

PATNA : नीतीश कैबिनेट के विस्तार के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक के ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की नाराजगी सामने आई थी. ज्ञानू ने आरोप लगाया था कि नीतीश कैबिनेट में अनुभवी लोगों को नहीं लिया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी के ऊपर यह भी आरोप लगाया कि कुछ चुनिंदा नेता बिहार में पार्टी को चला रहे हैं और यहां आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसा हाल हो जाएगा.




 ज्ञानू की नाराजगी सामने आने के बाद बीजेपी के नेताओं ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि मंत्री पद को लेकर सबकी अपनी महत्वाकांक्षा है. हर कोई मंत्री बनना चाहता है लेकिन हकीकत यह है कि कुछ चुनिंदा लोगों को ही मंत्री बनाया जा सकता है. जायसवाल ने कहा कि यह सब कुछ परिवार के अंदर का मामला है और इसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं.

बता दें कि नीतीश कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से नाराज भारतीय जनता पार्टी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू  ने पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कैबिनेट में जिन चेहरों को शामिल किया गया है उससे क्षेत्रीय और सामाजिक समानता जाहिर नहीं हो रही. कैबिनेट में ऐसे अनुभवहीन चेहरों को शामिल किया जा रहा है जिनके पास सरकार चलाने का अनुभव नहीं है. बिहार कैबिनेट में कभी सुशील कुमार मोदी शामिल हुआ करते थे, उनके अनुभव और नेतृत्व में पार्टी के दूसरे मंत्री सरकार के कामकाज को बखूबी चलाते थे, लेकिन आज सुशील मोदी भी कैबिनेट में शामिल नहीं है.