GWALIOR: इस वक्त की बड़ी ख़बर मध्यप्रदेश से आ रही है, जहां ग्वालियर में वायुसेना का MiG 21 ट्रेनर विमान क्रैश हो गया है. इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं.
एयरक्राफ्ट में मौजूद दोनों पायलट समय रहते निकल गए और सुरक्षित हैं. प्लेन अपनी रूटीन गश्त पर था. यह मिग-21 ट्रेनर एयरक्राफ्ट था.
आपको बता दें कि एक ग्रुप कैप्टन और स्क्वाड्रन लीडर समेत दोनों पायलट समय रहते सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे हैं. वहीं इस हादसे के बाद सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है.