लॉकडाउन में गुरुग्राम से मोतिहारी आ रहे 16 लोग गिरफ्तार, फर्जी कागजात बनाकर आ रहे थे एंबुलेंस से

लॉकडाउन में गुरुग्राम से मोतिहारी आ रहे 16 लोग गिरफ्तार, फर्जी कागजात बनाकर आ रहे थे एंबुलेंस से

DESK: लॉकडाउन में फंसे 16 लोग गुरुग्राम से बिहार आ रहे थे. इस दौरान रास्ते में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फर्जी कागजात बनाकर सभी बिहार के पूर्वी चंपारण आ रहे थे. पुलिस ने यह कार्रवाई गुरूग्राम के बादशाहपुर में की है. 

सभी को भेजा गया जेल

बताया जा रहा है कि सभी फर्जी कागजात बनाकर दो एंबुलेंस से आ रहे थे, लेकिन जैसे कुछ दूर वहां से बढ़े की पुलिस ने हाइवे पर सभी रोका. जब पूछा तो बताया कि वह मरीज को लेकर घर जा रहे थे. जब पुलिस ने अंदर देखा तो कोई मरीज नहीं था. कागजात भी फर्जी था. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया. 


56 हजार रुपए लिए थे पहुंचाने के लिए

पुलिस ने सभी 16 आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर सभी को जेल भेज दिया है. फर्जी डॉक्टर और फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले मास्टर माइंड सुरेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुग्राम से पूर्वी चंपारण का भाड़ा 56 हजार रुपए में तय हुआ था. पुलिस ने दोनों एंबुलेंस को जब्त कर लिया है. पुलिस ने एंबुलेंस के ड्राइवर और मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है.